कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन, जयपुर में जला 51 फुट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला,

492

जयपुर 17 जून 2022।(निक राजनीति) राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में जयपुर में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति परिषद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इक्का 1 फुट का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन से पहले जयपुर के खासा कोठी चौराहे से धरना प्रदर्शन स्थल कलेक्ट्रेट तक घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति परिषद के अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया तथा उपाध्यक्ष स्वामी जगदीश महाराज के नेतृत्व में घुमंतू जातियों ने पुतले के साथ शव यात्रा निकाली , शव यात्रा में बकायदा अग्नि पात्र के साथ लोग रोते बिलखते हुए चल रहे थे .

रावण के पुतले के सिर पर 10 बीजेपी नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अरुणा ईरानी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सीतारमण, पीयूष गोयल,धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी,मुख्तार अब्बास नकवी, गिरिराज सिंह आदि बीजेपी के कैबिनेट मंत्रियों की तस्वीर दस सिर वाले रावण का रूप दिया हुआ था.

Open link for this news

हमसे संपर्क व्हाट्सएप
81 0706 8124

    पुतले की ऊंचाई को देखते हुए प्रशासन ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन के वाहन पहले ही बुला लिए थे
    पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास,जलदाय मंत्री महेश जोशी, मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल आदि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे.