अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत, प्रदेशाध्यक्ष पद का निर्वाचन 7 मई 22 को जयपुर में,,

1868

जयपुर 1 मई 2022।(निक राजनीति)अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत ) की प्रांतीय संचालन समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह, ने प्रेस बयान जारी करके बताया कि कर्मचारी महासंघ एकीकृत के वर्ष 2022- 24 के 2 वर्षीय प्रदेश अध्यक्ष पद का संवैधानिक निर्वाचन 7 मई को प्रातः 10 से — 4 बजे तक जयपुर पी एच ई डी , गेस्ट हाउस, जल भवन सिविल लाइन जयपुर में होगा।।

चुनाव में राज्यभर के महासंघ जिलाध्यक्षों तथा सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में लगभग 35 राज्यस्तरीय संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री तथा तृतीय सदस्य मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेशाध्यक्ष चुनेंगे।जिसे लेकर राज्य भर के कार्यकर्ता पदाधिकारियो में भारी उत्साह का माहौल है।

*open link FOR this NEWS*

*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

    निर्वाचन अधिकारी, विरेन्द्र उपाध्याय,प्रॉजेक्ट मॅनेजर RSRDC एवं सरदार जितेंद्र सिंह ,लेखाधिकारी R U i D P जयपुर होंगे।। राजेन्द्र राना, शशिभूषण शर्मा, सदस्य सचिव, प्रंतीय संचालन समिति