जवाहर सर्किल थाने में निर्भया स्क्वायड द्वारा सुरक्षा सखियों को असामाजिक तत्वों को मात देने के लिए,, आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए पांच दिवसीय शिविर हुआ आयोजित,,

807

जयपुर 29 अप्रैल 2022।(निक सामाजिक)जवाहर सर्किल क्षेत्र में जयपुर पुलिस आयुक्तालय कि निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर सुनीता चौधरी के नेतृत्व में निर्भया स्क्वायड टीम की मास्टर ट्रेनर लाजवंती और सुशीला चौधरी तथा निर्भया स्क्वायड टीम की महिला बिरमा गुर्जर व मनीषा मीणा ने क्षेत्र की सुरक्षा सखियो को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन पुलिस थाना जवाहर सर्किल में रखा गया ।

जिससे असामाजिक तत्वों को पराजित करने के लिए सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया महिलाओं में आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए काफी उत्साह दिखा इस अवसर पर जयपुर स्क्वायड टीम पुलिसकर्मी के अलावा पुलिस थाना अधिकारी राधारमण गुप्ता एवं स्टाफ के लोग उपस्थित रहे*