पुलिस थाना गलता गेट व पुलिस थाना कोतवाली निंबाहेड़ा की संयुक्त कार्रवाई फरार 2500 रु का इनामी वांछित युसुब गिरफ्तार,,

602

जयपुर 10 अप्रैल 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया की वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को निर्देशित किया हुआ है।

जिस पर सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई मी। टीम लगातार वांछित अपराधियों की निगरानी कर रही थी ।

    इसी क्रम में एनडीपीएस एक्ट में अंतरराज्य मादक पदार्थ तस्कर युसुब जो कि करीब 1 साल से फरार चल रहा था । उसकी तलाश में टीम तल उसके गांव भिजवाई गई थी और उस पर ₹2500 का इनाम जारी कर रखा था। उक्त मुलजिम को 8 अप्रैल को थाना अधिकारी पुलिस थाना कोतवाली निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ के सहयोग से धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।
    थानाधिकारी गलता गेट मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम पुलिस थाना कोतवाली निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है