घाट गेट बस स्टैंड से 5 अप्रैल 2022 को खींची गई तस्वीर,,
जयपुर 5 अप्रैल 2022।(निक परिवहन) न्यू इंडिया खबर ने पहले भी खबर चलाई थी कि घाटगेट बस स्टैंड से अवैध मैजिकों आदि गाड़ियों का संचालन हो रहा है। इस बाबत आरटीओ राजेश वर्मा से भी न्यू इंडिया खबर द्वारा वर्जन लिया गया था।
उन्होंने बात टालते हुए कहा था कि शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी, क्या विभाग का कर्तव्य समय-समय पर फ्लाइंग के जरिए अवैध गाड़ियों के संचालन पर कार्रवाई करने का नैतिक दायित्व नहीं है ? आरटीओ ने अब तक सख्त कार्यवाही क्यों नहीं की ? क्या सरकार उन्हें ऑफिस में एसी में बैठने का वेतन दे रही है ?
आरटीओ विभाग के कर्मचारियों को जब सूचना दी जाती है तो वह क्यों नहीं आरटीओ के समक्ष सूचना को साझा करते ? क्या कुएं में ही भांग पड़ी है या कोई मोटा खेल ? यह तो मंत्री को जांच कराने पर स्पष्ट रूप से पता चलेगा।
आज 5 मार्च पालड़ी मीणा आगरा रोड पर 21 नं रूट के परमिट धारी भुवन चंद पाटनी व 25 नंबर के परमिटधारी हरि सिंह शेखावत ने न्यू इंडिया खबर के सामने चौंकाने वाले तथ्य रखें। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार को जबरदस्त राजस्व में घाटा हो रहा है और अवैध संचालन से राजस्थान सरकार की छवि पर भी दाग लगता है।नीचे न्यू इंडिया खबर द्वारा लिए गए साक्षात्कार की खबर क्लिक जरूर करें
*Open link for this NEWS*
*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT ME FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*
कुछ महीने पहले चलाई यह खबर जिस पर आरटीओ व कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक अवश्य करें
परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और पुलिस महकमा, क्या तीनों की सांठगांठ है या ये अपने कर्तव्यों से विमुखता का परिचय दे रहे हैं ,, घाट गेट बस स्टैंड से अवैध मैजिक, बसों के संचालन का मामला,, कोरोना की मार ऊपर से अवैध गाड़ियाँ सड़कों पर धड़ल्ले से दौड रहीं हैं बिना रोक टोक, किसकी शह पर,, सीरीज-2