जॉन 7, हीरा नगर विस्तार एवं हीरानगर ए, 200 फुट बाईपास, अजमेर रोड जयपुर, मात्र 500 मीटर में 3 अवैध निर्माण बदस्तूर जारी, आईओ पर लग चुके हैं गंभीर आरोप, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अब तक क्यों है मौन,, JDC कार्रवाई करने में असमर्थ क्यों ? अब क्या सारे काम मुख्यमंत्री ही देखेंगे ?

922

जयपुर 4 अप्रैल 2022।(निक यूडीएच) विधायक एवं राजस्थान सरकार के मंत्रियों के द्वारा लगाए गए जेडीए की कार्यप्रणाली व उसकी मनमर्जी हठधर्मिता के आरोपों के बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण अभी तक कुंभकरण की नींद सोया हुआ है ।

इससे पहले भी न्यू इंडिया खबर ने शहर में चल रहे अवैध निर्माण शिकायतकर्ता की शिकायत पत्र के साथ खबर चलाई थी आज की खबर में मात्र 500 मीटर की दूरी में हो रहे अवैध निर्माणों की खबर सबके साथ साझा कर रहे हैं ।