जयपुर,1 अप्रैल 2022।(निक क्राइम) महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने आतंकी संगठन के कार सवार 3 आतंकियों को पकडने वाले चितौडगढ जिले के निम्बाहेडा थाना के 4 पुलिस कर्मियों को शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में बुलाया और उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
लाठर ने इन 4 पुलिस कर्मियों हैड कानि. सुन्दरपाल, कानि. प्रमोद, कानि. नरेश एवं कानि. हरविन्दर सिंह से भेंट की एवं उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए शाबासी दी। उन्होंने इस कार्य के लिए थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक तुलसीराम, हैड कानि. बाबू लाल एवं वाहन चालक देवी लाल की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस उत्कृष्ट कार्य में संलग्न प्रलिस कर्मियों को उचित पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस-एसओजी अशोक राठौड भी मौजूद थे।