भारत में उच्च शिक्षा एवं शोध को बढ़ावा देने  हेतु  ,,  यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं  तुर्की के टोकट,,, गाजिओमनापसा विश्वविद्यालय के बीच एमओयू,,

442

जयपुर 17 मार्च 2022।(निक शिक्षा)यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी वाटिका जयपुर ने भारत में उच्च शिक्षा  एवं शोध  को बढ़ावा देने के इरादे से तुर्की स्थित टोकट गाजिओमनापसा विश्वविद्यालय  के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इससे विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय  स्तर  पर शिक्षण  एवं कौशल दिखाने में सहायता मिलेगी । इस एम॰ओ॰यु॰  पर विश्वविद्यालय के वाईस  चेयरमैन डॉ॰ अंशु सुराणा, गाजिओमनापसा विश्वविद्यालय (तुर्की) के डीन डॉ. कुबिले ओजियर ने सम्मानीय व्यक्तियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये ।  

यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी  के    वाईस चेयरमैनप् डॉक्टर अंशु सुराना  ने कहा की इस एमओयू के तहत दोनों विश्वविद्यालयों    द्वारा  शैक्षिक और अनुसंधान कार्यक्रमों  को  बढ़ावा  दिया जायेगा जिससे दोनों देशो के  छात्र लाभान्वित होंगे  एवं छात्रों को ग्लोबल एक्सपोज़र मिलेगा । इस अवसर पर टोकट गाजिओमनापसा विश्वविद्यालय तुर्की के डॉ. फेहीम कुरूलोगलू   यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के  कुलपति  डॉ॰ वी॰एन॰ प्रधान,  प्रो .

    वी॰सी॰ डॉ॰ अंकित गांधी, चैयरमैन श्री प्रेम सुराणा, वाईस चैयरमेन, डॉ॰ अंशु सुराणा  सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थति रहें।  चैयरमैन श्री प्रेम सुराणा के  अनुसार  उच्च शिक्षा एवं  शोध की दृष्टि से देश के लिए विश्वविद्यालय का यह अत्यन्त सराहनीय कदम है।