अब दिव्यांगों की भी होगी चुनावों में भागीदारी

874

पंचायती राज व स्थानीय निकाय चुनावों में दिव्यांगों की भागीदारी देखी जा सकती है;कांग्रेस ने दिया आश्वासन

जयपुर 28 दिसम्बर 2018 ।(NIK social)कांग्रेस ने दिव्यांग जनों को पंचायती राज एवम् स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण देने का आश्वासन दिया है ,हाल ही सम्पन्न हुए।विधानसभा।चुनावों से पूर्व राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर दिव्यांगों को आरक्षण प्रदान करने की बात कही थी ।उसके बाद विकलांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त भाई गोयल ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन दिया है। प्रदेश में करीब 80 लाख दिव्यांग जन प्रभावित आबादी है ।
गोयल अनुसार अब कांग्रेस सरकार दिव्यांगों को उचित स्थान।दे