वर्ल्ड स्काउट डे मनाया गया,,

586

जयपुर 23 फरवरी 2022।(निक समाजिक)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय एसोसिएशन मालवीय नगर के एम .एन .मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्ल्ड स्काउट डे मनाया गया ।

एसोसिएशन सचिव के. के .शर्मा ने स्काउट तथा गाइड्स को स्काउट आंदोलन के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की जीवनी एवं इतिहास की जानकारी दी ।

    प्रिंसिपल डॉ. प्रियंका शर्मा द्वारा स्काउट गाइड को अपने संबोधन में मानव मूल्यों के प्रति कर्तव्य पालन, समर्पण के संकल्प की प्रतिबद्धता का आह्वाहन किया तथा स्काउट गाइड प्रतिज्ञा को दोहराया ।
    कार्यक्रम में जया मीना, काजल पलक राठौड़ तथा कशिश ने भी अपने विचार रखें ।