पुलिस थाना ज्योति नगर की माइनर एक्ट के अंतर्गत दो कार्यवाइयों में कुल 4 गिरफ्तार,,

730

जयपुर 30 जनवरी 2022(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त दक्षिण, मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ तथा स्पेशल एवं माइनर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे । जिस पर भरत लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सोहेल राजा सहायक पुलिस आयुक्त अशोक नगर व ज्योति नगर थाना अधिकारी सरोज धायल द्वारा विशेष टीम गठित कर निगरानी बढ़ाई गई। दौरान गस्त मुखबिर की सूचना पर अमरूदों का बाग, कठपुतली कॉलोनी में जुआ खेलते वहीद,शक्ति सिंह और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से कुल ₹8010 जुआ राशि के जप्त किये गये।

वहीँ दूसरी कार्रवाई के बारे में थाना अधिकारी सरोज घायल ने बताया कि सूचना पर मकान नंबर 418 लाल कोठी योजना के सामने से काना महावर के कब्जे से 57 पव्वे देसी शराब के जप्त किए गए ।

    और मुल्जिम के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1950 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।