अटल जी के जन्मदिन पर हुए विशेष आयोजन

912

भाजपा ने ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाया
भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस
*************************************************************

जयपुर, 25 दिसम्बर, 2018।(NIK political) भाजपा मुख्यालय पर भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, कैलाश मेघवाल, कालीचरण सराफ, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, सुनील कोठारी, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन ,सुमन शर्मा, सुरेन्द्र पारीक, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा सहित मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग एवं प्रकल्पों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत ने अपने विचार रखें।

प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि स्व. श्री अटल जी विशेष व्यक्तित्व के धनी थे। वे कवि, लेखक, राजनीतिज्ञ, निश्चल मन, युग पुरूष, भारत रत्न थे। वे राष्ट्र धर्म, पांचजन्य, दैनिक स्वदेश के सम्पादक भी रहे। विपक्षी दलों के दिलों पर भी वे राज करते थे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि आज भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस प्रदेशभर के सभी मण्डलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाया गया।