अ.भा.दी जैन युवा एकता संघ में ….
अभिषेक सांघी बने जयपुर जिला अध्यक्ष
निवर्तमान जिला अध्यक्ष निशांत जैन बने प्रदेश मंत्री
जयपुर 24 दिसम्बर 2018 । (NIk social)अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ की रविवार को हुई जयपुर स्तरीय बैठक में अभिषेक जैन सांघी को जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है और निवर्तमान जिला अध्यक्ष निशांत जैन को प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।
संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कि जैन युवा एकता संघ प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में समाज के युवाओं को लगातार जोड़ते हुए संगठन का विस्तार किया जा रहा है। जल्द ही जयपुर जिला सहित संभागों की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू सहित जिले के सदस्य मनीष जैन, सुधांशु जैन, रक्षित जैन, ऋषभ जैन, विपुल जैन, कुलदीप छाबड़ा, अनुज गंगवाल, पुलकित लुहाड़िया, गौरव जैन सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया। संगठन जयपुर सहित दौसा, टोंक, झालावाड़, अजमेर, कोटा में भी संगठन विस्तार किया जा रहा है।
जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में संगठन कार्यकारिणी घोषित की जाएगी और मार्च माह में राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा।