क्रयशुदा भूमि से जबरन बेदखल करने का आरोप, पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं,, ओमप्रकाश सैनी, उनके वकील व साथियों ने प्रेस कॉन्फरेंस कर लगाये आरोप,,

810

जयपुर 21 जनवरी 2022।(निक क्राइम) विश्वकर्मा थाना इलाके में कई दिनों से जारी जमीनीं विवाद में जबरन कब्ज़ा करने के मामले में कथित आरोपी बताए जा रहे पक्ष के लोगों ने वैधानिक तरीके से जमीन के खातेदार काश्तकारों से भूमि क्रय करने की बात कही है।

ग्राम बढ़ारणा (हरमाड़ा) तहसील आमेर की खाता संख्या-59, (पुराना खाता नंबर-52) के कुल खसरे 25 में कुल रकबा 6.6541 हेक्टेयर भूमि में से क्रेता खातेदार लगभग 19 बीघा जमीन के रिकॉर्डेड खातेदार है और इनके साथ ही जरिए इकरारनामा महावीर यादव ने लगभग 5 बीघा भूमि खरीदी है। इस प्रकार इन खातेदारों की लगभग 24 बीघा जमीन अमल दरामद तहसील के रिकॉर्ड में दर्ज हैं। इस खातेदारी अधिकार के आधार पर ही उपरोक्त सभी खातेदार खातेदारी भूमि पर कब्ज़ा संभालने गए थे, जिनके साथ समूह में आए लोगों ने मारपीट की। पीडि़त पक्ष का कहना है कि माननीय न्यायालय एसीएम आमेर की डिग्री दिनांक 22 फरबरी 2001 श्रीमान न्यायालय उपखण्ड अधिकारी जयपुर शहर दक्षिण के प्रकरण संख्या 88/2021 में निर्णय दिनांक 27 अक्टूबर 2021 की पालना में इन

    सभी खातेदारों ने भूमि का कब्ज़ा व रिकॉर्ड के आधार पर कुर्रेजात रिपोर्ट नक्शा कलर भरकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दी है। पीडि़त पक्ष ने मीडिया को दी जानकारी में आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति पर स्वयं को पत्रकार बताते हुए ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने का आरोप लगाया है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाईं है।
    यह जानकारी ओम प्रकाश सैनी उनके वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को दी।

    *open link for this news*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT ME FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

    इस संबंध में दूसरा पक्ष अपनी बात रखना चाहे तो
    वह 8107068124 पर संपर्क कर अपनी बात रख सकता है उसे भी न्यू इंडिया खबर सार्वजनिक करेगा।