दुकानदार बोलता है मेरी गलता गेट थाने में सेटिंग है, हमने पहले खबर चलाई थी कोई कार्यवाही नहीं हुई ,अवैध रूप से भरी जा रही थी गैस,पास में है स्कूल, रिहायस,कभी भी हो सकता है हादसा ? दुबारा न्यूइन्डिया खबर ने की पडताल, दृश्य चौंकाने वाले,

840

जयपुर 5 जनवरी 2022।(निक क्राइम) गलता गेट थाना अंतर्गत आने वाले आरएसी लाइन के सामने कली का भट्टा,नाग तलाई में अवैध रूप से भरी जा रही है गैस। हमने गलता गेट थाना अधिकारी, डीसीपी नॉर्थ, एसीपी रामगंज, एसीपी शास्त्री नगर,सीएमएचओ फर्स्ट आदि सभी को सूचना दी थी, पर वही ढाक के तीन पात ।

कोई कार्यवाही नहीं की गई। 4 जनवरी को जब दोबारा न्यू इंडिया खबर ने पड़ताल की तो देख कर हैरान हुए हम। ऑटो चालक भरवा रहा था उसी दुकानदार से गैस । पहले जब हम ने दुकानदार से बात की थी तो उसने कहा था कि गलता गेट थाने से मेरी सेटिंग है आप कुछ नहीं कर सकते।

    हमने उसे आगाह किया था कि यह अवैध काम है कोई बड़ा हादसा हो सकता है कृपया इसे बंद कर दें। लेकिन जब उसके यार सैंया भए कोतवाल तो डर किस बात का, पता नहीं कितने सालों से वह यह अवैध काम कर रहा होगा। बात समझने की है मामले की गंभीरता की है । कई बार पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं कुछ चंद पैसे बचाने के लिए लोग अवैध रूप से गैस भरवाते हैं

    Open link FOR this NEWS 👌

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP NUMBER 8107068124*

    क्योंकि उन्हें ऐसे सेटिंग वाले दुकानदार मिल जाते हैं। कार्यवाही होती नहीं है तो दुकानदारों के हौसले बुलंद होते हैं, और वह यह कृत्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ते ।

    पहले चली खबर का लिंक,,

    *open link for this news*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

    सेटिंग सेटिंग सेटिंग बर्बाद कर दिया पूरे समाज को, लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे लोग । अब किससे है मिलीभगत किस-किस की शह पर हो रहा है यह काम। यह जानकारी तो आपके सामने आई है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह दुकानदार पूरे परिवार के साथ इसी इलाके में नशे का अवैध कारोबार भी करता है

    5 लाख 56 हजार से अधिक पाठकों के विस्वास के लिये बहुत धन्यवाद

    आपकी कोई भी समस्या हो उसके लिए संपर्क करें व्हाट्सएप नंबर 81070 68124 पर