रन फ़ॉर ह्यूमैनिटी सीजन 6, कनोडिया व रामाकृष्णा सांगानेर में,,

540

जयपुर 23 दिसम्बर 2021।(निक विशेष)आगामी 25 दिसम्बर को जयपुर के जवाहर सर्किल से आयोजित होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित दौड़ो में से एक “रन फ़ॉर ह्यूमैनिटी”- जश्न मानवता का आज उत्साह से भरा कार्यक्रम कनोडिया कॉलेज व रामाकृष्णा कॉलेज सांगानेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व
रजिस्ट्रेशन कैम्प व 19 वां व 20 वां प्री इवेंट हुआ।
आज के कर्यक्रम को लेकर कॉलेज के साथ साथ आस पास के लोगों में भी बहुत उत्साह रहा। स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के लिए कैम्प में दूर दूर से सभी आयुवर्ग के लोग आए।

कार्यक्रम के आयोजक अप्लव सक्सेना ने बताया कि लगातार 6 सालों से मानवता के लिए होने वाली यह दौड़ पूरी तरह निशुल्क होती है तथा इसमें हज़ारों आमजन पूरे जोश के साथ भाग लेते हैं, 15 वर्ष व छोटे बच्चों के लिए एक सैंटा रन भी आयोजित होगी, ये भी निःशुल्क ही रहेगी।
कार्यक्रम के आयोजक कैरियर कनेक्ट ग्लोबल टीम, मुख्य प्रायोजक ए आर एल इंफ्राटेक, सह आयोजक व हेल्थ पार्टनर इटरनल हॉस्पिटल, फ्यूल फ्री पार्टनर बी आर जी एस मोटर्स, स्मार्टफोन पार्टनर टेक्नो मोबाइल, पावर्ड बाय पार्टनर जेकेजे ज्वेलर्स , फूड पार्टनर टी कनेक्ट

    हॉस्पिटैलिटी पार्टनर आई एच् एम सी एस, असोसिएट पार्टनर राजस्थान हाइकोर्ट बार असोसिएशन , गिफ्ट पार्टनर रन फैक्टिरी , रामाज़ कुर्ती, वी एल सी सी इंस्टिट्यूट, मिलांज , कोड ब्लैक व जश्न क्लब आदि हैं। सक्षम संस्थान, स्टेप बियॉन्ड बॉर्डर्स, इवेंट्स बाई रवि,हार्ट डिज़ायर,फायर बोर्न , एडुबिल्ड , क्रिएटिव कार्नर, राज डिजिटल स्टूडियो, हू इज हुसैन, रिदम फाउंडेशन, नवयुग थिंक इंडिया आदि कार्यक्रम के अन्य सहयोगी संगठन हैं।

    *