जयपुर 2 दिसंबर 2021।(निक राजनितिक) विद्याधर नगर विधानसभा के जनसेवक, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष मे विद्याधर नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर मे 882 यूनीट रक्तदान किया जिसमे 9 मेडिकल टीमों का सहयोग रहा। इस मौके पर युवाओं मे रक्तदान के प्रति उत्साह व जोश दिखा।
उक्त शिविर मे पार्षद महेश अग्रवाल ने बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोेविन्द सिंह डोटासरा समेत, कबिनेट मंत्री भंवर सिंह भाटी, महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा सांसद अशक अली टांक, विद्यायक गंगा देवी, आलोक बेनीवाल, कांग्रेस विद्यायक प्रत्याशी अर्चना शर्मा, प्रशांत शर्मा, प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के पदाधिकारिगण, पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशी समेत हजारो कीं संख्या मे कार्यकर्ता, व्यपारियांे, विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, बधाई देने पहुचे व दीर्घआयु के साथ सुस्वास्थ्य की कामना की । इस मौके पर अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की उक्त
कार्यक्रम विद्याधर नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओ का कार्यक्रम है। आयोजन की देखरेख महेन्द्र गोयल के सानिघ्य मे कि गई। अभी कोरोना खत्म नही हुआ है और मौसमी बिमारियों का प्रकोप बढता जा रहा। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिन्दगी बचा सकती है।