सांसद रंजीता कोली मामले में विशेष जॉच दल गठित,, बीती रात मंगलवार को धमकी भरा पत्र और रंजीता कोली के पोस्टर पर क्रॉस के निशान के साथ दो जिंदा कारतूस मिले थे,, मुख्यमंत्री गहलोत ने डीजीपी मुख्य सचिव और गृह विभाग को किया निर्देशित, कोली से फोन पर पूछी उनकी कुशलक्षेम,,

777

जयपुर, 10 नवम्बर 2021।(निक क्राइम) बीजेपी भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर पर मंगलवार की रात धमकी भरा पत्र छोड़ने की घटना का अनुसंधान करने के लिए विशेष जॉच दल गठित किया गया है। महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसओजी एसपी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में यह जॉच दल गठित किया गया है।

इस जॉच दल में भरतपुर एडिशनल एसपी वन्दिता राणा (आईपीएस) वृताधिकारी बयाना अजय शर्मा, एसओजी के पुलिस उपअधीक्षक गुमाना राम व पुलिस निरीक्षक मोहन लाल पोसवाल तथा थानाधिकारी बयाना पुलिस निरीक्षक पूरन सिंह को शामिल किया गया है।

    इस प्रकरण में पुलिस थाना बयाना में धारा 384, 506 भा0द0स0, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।