जयपुर 04नवंबर 2021।(निक विशेष) पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अरशद अली ने बताया कि कोरोना के थकाने वाली ड्यूटीयों के बाद में दीपावली के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में सभी शाखाओं और आदर्श बैंरकों में रंगोली बनाकर, दीपावली की जगमग सजावट करके, मैस में स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर जवानों को परिवार के माहौल का एहसास करने की कोशिश की गई है।
साथ ही में एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है कि जिस में पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं और बैरकों में साफ सफाई और रोशनी का निरीक्षण किया जाएगा। पुरुस्कार का निर्धारण करने के लिए एसीपी पुलिस लाइन आर. आई. पुलिस लाइन और लाइन ऑफिसर पुलिस लाइन की 3 सदस्यों कमेटी का गठन किया गया है । जो पुलिस लाइन में जो पुलिस लाइन में साफ सफाई एवं सजावट के लिए प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार तय करेगी।
https://youtu.be/ytTWfE2HWMA
*Open link for this news*
*SUBSCRIBE OUR CHANNEL,CONTACT ME FOR YOUR.NEWS ON WHATSAPP 8107068124*
विजेताओं को बाद में स्नेह मिलन के अवसर पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।