सहायक प्रबंधक राहुल बोडके,, नगर निगम पूर्व महापौर सौम्या गुर्जर मामले में विवादित बीवीजी कंपनी, 75 हजार रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार साथ ही किशनगढ़ अजमेर से मनोज स्वामी मेडिकल ज्यूरिस्ट एक लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा,, आज एसीबी की दो बड़ी कार्रवाई,,,

743

रिश्वतखोर राहुल बोडके,सहायक प्रबंधक बीवीजी कंपनी

जयपुर 26 अक्टूबर 2021।(निक क्राइम)एसीबी की दो बड़ी कार्यवाही में आज जयपुर नगर निगम की बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक को ₹75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया की जयपुर शहर प्रथम इकाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के नेतृत्व में परिवादी की शिकायत को सत्यापित किया गया। जयपुर की कचरा डिपो से रीसाइक्लिंग हेतु कचरे से कांच की बोतल, प्लास्टिक आदि कचरा एकत्रित करने की अनुमति देने हेतु और नगर निगम अधिकारियों की तरफ से कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो की एवज में बीवीजी का अधिकारी राहुल सहायक प्रबंधक ₹1 लाख रिश्वत मांगे और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।

की दूसरी बड़ी कार्रवाई में किशनगढ़ अजमेर के मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सालय किशनगढ़ जिला अजमेर के मनोज स्वामी पूर्व दर्ज FIR मामले में चोट दर्शाने के बदले में ₹2 लाख मांग रहा था,और सत्यापन के बाद एसीबी के हत्थे चढ़ गया ।

मेडिकल ज्यूरिस्ट मनोज स्वामी

    महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में दोनों के आवास व अन्य ठिकानों पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है