पटवार भर्ती परीक्षा सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम : सौरभ श्रीवास्तव

744

जयपुर 22 अक्टूबर 2021।(निक क्राइम)प्रदेश में 23 व 24 अक्टूबर को आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा के दौरान पत्येक परीक्षा केन्द्र संग्रहण स्थानों व प्रष्न पत्रों निर्गगन हेतु हथियारबन्द पुलिस बल तैनात किए जायेगें।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आने वाले अभ्यार्थियों की चैकिंग हेतु पर्याप्त पुलिस कार्मिक (पुरूष/महिला) तैनात किए जायेगें। परीक्षा के दिन महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति एवं गश्त की उचित व्यवस्था की जावेगी। जिलों में कानून/यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला पुलिस को आवष्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के संबंध में पुलिस मुख्यालय स्तर से आवष्यक दिषा-निर्देष जारी किये जा चुके है तथा एस.ओ.जी. एवं जिला पुलिस द्वारा पूर्ण निगरानी एवं सतर्कता रखी जा रही है। जी.आर.पी. को सषक्त बनाने हेतु एवं रेल्वे स्टेषनों पर सुरक्षा हेतु 260 पुलिस बल का जाप्ता पृृथक से दिया गया है।

    एडीजी ने बताया कि समस्त जिलों से उनकी मौजूदा नफरी का ईष्टतम बल इस ड्यूटी हेतु नियोजित किया जा रहा है। महिला पुलिसकर्मियो की संख्या में वृद्धि हेतु हाडीरानी बटा0 की कम्पनी की सेवायें भी परीक्षा केन्द्रों पर ली जायेंगी। रेल्वे स्टेषनों, बस स्टेण्डों, राजमार्गों, प्रमुख चौराहों, बाजारों राजमार्गों पर पड़ने वाले कस्बों/बाजारों/ढ़ाबों एवं टोल नाकों आदि पर पुलिस गष्त, पिकेट व निगरानी रहेगी तथा अव्यवस्था फैलाने वाले, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देष समस्त पुलिस अधिकारियों एवं बल को प्रदान किये गये हैं।