लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने महिला सुरक्षा के लिए सैंनेट्री पैड बाटे

741

जयपुर 5 अक्टूबर 2021।(।निक समाजिक) द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स की 3233ई-1 के तत्वावधान में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह कल्याणम के तहत मंगलवार को लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से आज महिला सुरक्षा के लिए कार्य किया.।सर्वप्रथम गुड टच व बेड टच के बारे जानकारी दी की कैसे बच्चिया इसे समझें और अपने प्रति होने वाले अपराध से सचेत रहे साथ ही फिर सभी को सेंनेट्री पेड का वितरण किया व इसके उपयोग के बारे मे बताया ।

कार्यकर्म मे लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें बताया की हमारे क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत अलग अलग सेवा कार्य किये जा रहे हैं. आज के कार्य कर्म मे स्नेहलाता भारद्वाज राजेश भारद्वाज, चार्टर अध्यक्ष पंकज पुलासरिया, जोन चेयरपर्सन रीना पुलासारिया, रेखा अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, विकास चौधरी व जयप्रकाश गुप्ता शामिल हुए।