दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में गांधी जयंती तथा शास्त्री जयंती का आयोजन,,

660

जयपुर 2 अक्टूबर 2021।(निक विशेष) गांधी सप्ताह के तहत दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में शुक्रवार 1 अक्टूबर को विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न अभिवक्तियों, कविताओं द्वारा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे समारोह आयोजित किया गया ।

विद्यार्थियो ने बापू व लाल बहादुर शास्त्री  को कविताओं द्वारा याद किया तो अन्य विद्यार्थियों ने रोचक व प्रेणादायक कहानियों द्वारा समारोह को रोचक बनाया ।
सभी शिक्षकगण ने विद्यार्थियो का मनोबल बढ़ाया व कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न किया । सुनीता यादव और रुचिका कुमावत द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

    साथ ही डॉ. प्रेम सुराणा और डॉ.अंशु सुराणा ने विद्यार्थियो का मागदर्शन करते हुए बताया की महान व्यक्तियों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए व उनकी दी हुई शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।