11 सितम्बर जयपुर बन्द ,,, ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने भी किया ट्रेड लाइसेंस के विरोध में जयपुर बंद का आह्वान,

1016

जयपुर 10 सितम्बर 2021।(निक विशेष) व्यापारिक संगठनों तथा स्वास्थ्य संगठनों के बाद अब शिक्षण संगठनों ने भी ट्रेड लाइसेंस के विरोध में जयपुर बंद का आह्वान किया है .
ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ ने गोपालपुरा में अलग अलग व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर 11 सितंबर को किए जा रहे बंद को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की.
ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में सबसे अधिक नुक़सान कोचिंग संस्थानों तथा लाइब्रेरी संस्थानों को हुआ है ऐसे में जैसे ही कोचिंग संस्थानों को खोला गया है आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के स्थान पर इस प्रकार का टैक्स लादना सरकार द्वारा क्रूरता की निशानी है.

कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के महासचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललित सांचोरा , संरक्षक पवन गोयल तथा टोंक रोड व्यापार मंडल ,मानसरोवर मेट्रो व्यापार मंडल,आदर्श व्यापार मंडल मानसरोवर,सोडाला व्यापार मंडल ,
गोपालपुरा व्यापार संघ तथा अन्य व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ 11 सितंबर को ट्रेड लाइसेंस के विरोध में किए जा रहे बंद को सफल बनाने की चर्चा की गई है अजय अग्रवाल ने बताया कि इस दिन जयपुर की सभी कोचिंग संस्थान तथा लाइब्रेरी संस्थान पूर्णता बंद रहेगी.

    इस अवसर पर कोचिंग महासंघ की ओर से शिक्षण संस्थानों से तथा छात्र संगठनों से बंद का समर्थन करने की अपील की गई.