क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं के निवारण के लिये कार्य करूँगा :पण्डित राजेश शर्मा ,योगिराज
जयपुर 5 दिसम्बर । (NIK Poltical)भारतीय पंचायत पार्टी के सजग प्रत्याशी पण्डित राजेश शर्मा योगिराज ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता अपने क्षेत्र के विकास की रहेंगीं।
भारतीय पंचायत पार्टी से , सिविल लाइन विधानसभा से प्रत्याशी राजेश शर्मा ,अपने क्षेत्र से जुडी समस्याओं और उनके निवारण के प्रयासों के बारे में बताया,
उन्होंने कहा कि मैं इसी क्षेत्र का स्थानीय निवासी हूँ ,और क्षेत्र में आज भी मूल भुत सुविधाओं का अभाव है क्षेत्र में पानी – बिजली ,सड़के , सरकारी स्कूलों की स्थिति आज भी बिगड़ी -पड़ी है ,महिला सुरक्षाओं एक बड़ी समस्या है ।
राजेश शर्मा ने कहा कि मैं हारू या जीतू यह तो जनता तय करेगी लेकिन मैं सिविल लाइन्स क्षेत्र के सभी समाज के लोगों को मेरा परिवार मानता हूँ – मुस्लिम ,दलित ,हिन्दू , सिख ,पारसी आदी समाजों को विभक्त नहीं करना चाहता हूँ , और में भाजपा – कांग्रेस पार्टियों से भी कहना चाहता हूँ क्षेत्र का विकास करे – भाई चारे का विकास करे , आपसी जोड़ने की राजनीती करे ना की धर्म – राजनीती की ,
क्षेत्र आज मूलभत समस्याओं से जूझ रहा है – समस्या तो अनेक है लेकिन मेरा धर्य यह है की क्षेत्र का विकास हो -सभी का विकास हो ,
जनता जातिवाद – धर्मवाद से ऊपर उठ कर मुझे वोट करे – सिविल लाइन क्षेत्र के विकास के लिए वोट करे – और जनता मुझे योग्य मानती है तो 7 दिसम्बर को अवश्य मतदान करे