अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ मोहम्मद सुलेमान हुआ गिरफ्तार पुलिस थाना शास्त्री नगर की कार्रवाई,,

656

जयपुर 6 सितम्बर 2021।(निक क्राइम) परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में ऑपरेशन क्लीन स्वी पप्लस के तहत पुलिस थाना शास्त्रीनगर के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

इस विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर,उत्तर द्वित्तीय धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्शात शास्त्री नगर अतुल साहू के सुपर विजन और दिलीप सिंह शेखावत थानाधिकारी शास्त्री नगर के नेतृत्व में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर ने कार्रवाई करते हुए 8.70 ग्राम स्मैक के साथ मोहम्मद सुलेमान निवासी संजय नगर, पुलिस थाना भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से एक स्कूटी भी जप्त हुई है।
इस पर प्रकरण संख्या 301/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

    जयपुर के कांस्टेबल गिरधारी लाल की सूचना पर प्रभु सिंह उप निरीक्षक रामस्वरूप एएसआई,अर्जुन लाल,रोहिताश हेड कांस्टेबल,राकेश कांस्टेबल की टीम ने कार्रवाई को तुरंत अंजाम दिया।