जयपुर, 15 अगस्तl2021।(निक राजनीतिक) भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने झंडारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीl
डाॅ. पूनियां ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीl
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक मेयर शील धाबाई, पार्टी के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष पारीक, सह संयोजक सुरेन्द्र चारण, चंद्रदीप हाड़ा इत्यादि उपस्थित रहेl
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी संकल्प ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के पवित्र अवसर पर प्रदेश मुख्यालय में कला क्षेत्र की महान विभूतियों गुलाबो सपेरा, सलिल भट्ट, रविंद्र उपाध्याय इत्यादि को डाॅ. सतीश पूनियां एवं चंद्रशेखर ने सम्मानित कियाl
इससे पहले गुलाबचंद कटारिया एवं डाॅ. सतीश पूनियां ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर राघव शर्मा,रामचरण बोहरा, विधायक, पार्षदगण, भाजपा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जयपुर शहर के आमजन उपस्थित रहे।