जयपुर/धौलपुर 10 अगस्त 2021।(निक सामाजिक) भुरेकापुरा (करौली) निबासी DC ने अपनी बहन मीरा को महावीर चिकित्सालय जयपुर में भर्ती कराया था, जाँच कराने पर पता चला कि मरीज में प्लेटलेट्स मात्र 11000/- रह गयी है मरीज की स्थिति बिगड़ती जा रही थी घरबाले परेशान थे डॉक्टर ने बताया कि जितना जल्दी हो सके मरीज पर O+ प्लेटलेट्स चढ़ानी पड़ेगी ,मरीज का भाई खुद एक रक्तदाता है करौली में अजनबी और असहाय लोगों की मदद करता रहता है लेकिन आज मुसीबत ऐसी थी कि खुद की बहन के लिए रक्त समूह अलग होने की बजह से रक्तदान नही कर पा रहे थे।
काफी कोशिश की कई मित्रों को बुलाया गया लेकिन किसी का रक्त समूह नही मिला कोई SDP करने के लिए फिट नही हुआ काफी देर बाद याद आया कि उनके मित्र खौरपुरा(बाड़ी) निबासी मनोज रावत का ब्लड ग्रुप O+ है मरीज के घरबालों ने सोच बदलो गाँब बदलो टीम के रक्तदाता मनोज रावत से संपर्क किया उस समय मनोज जी कही जरूरी काम कर रहे थे लेकिन जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत अपना काम छोड़कर महावीर चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर मरीज की जान बचाई।
रक्तदाता मनोज रावत ने बताया कि ये मेरे जीवन का 16 वा रक्तदान है इससे पहले हमारी संस्था 2 बार रक्तदान शिविर भी आयोजित करा चुकी है हमारी सोच बदलो गाँब बदलो टीम के साथी पूरे राजस्थान में जहाँ भी आपातकाल में रक्त की जरूरत होती है वहाँ पहुंचकर रक्तदान कर मरीज को जीवनदान देते हैं।