जयपुर 3 जुलाई 2021।(निक चिकित्सा) शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झालाना डूंगरी जयपुर की तरफ से व क्षेत्रीय विधायक गंगा देवी के निर्देशन में वाल्मीकि कॉलोनी सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया कैंप के प्रभारी डॉ अनमोल खंडेलवाल ने बताया कि इस मौके पर 315 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीनेशन टीम में डॉ राकेश टुटेजा, युगल किशोर लखेरा, सोनू , विनय कुमार लक्षकार, हेमलता वर्मा थे।
सामुदायिक केंद्र वाल्मीकि कॉलोनी ग्रेटर वार्ड नम्बर 113 के वार्ड पार्षद ओमप्रकाश राणवा एवं उनके साथी भंवर तिवारी, प्रमोद शर्मा ,अनिल सारवान ,सोनू पटूना सुनील पटूना, हरीश चौहान, विनोद तरक, मुकेश उमरवाल आदि उपस्थित थे