विश्व पर्यावरण दिवस,,,प्रकृति की है अब यही पुकार,बन्द करो पर्यावरण पर प्रहार : राजन सरदार,,,

1477

जयपुर 5 जून 2021।(निक सामाजिक)आज मालवीय नगर सेक्टर 11 स्थित लायंस पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 पीपल के पौधे लगाये गए।
समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कि पेड़-पौधों से हमे काफी मात्रा में लाभ होता है ऐसे में हमे जगह-जगह पेड़-पौधे लगाने चाहिए । कार्यक्रम में गीता देवी,यशवंत सिंह, जितेंद्र सिंह,जानवी सरदार, रितेश,शानू,महक,शनाया व समस्त अमृत ग्रुप मौजूद रहा।