रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, ग्राम लावा में आयोजित शिविर का सीएम के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने किया वर्चुअल शुभारंभ,,

697

जयपुर 4 मई 2021।(निक विशेष) दिनांक 3 मई 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत के 70 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर सहयोग सेवा समिति राजस्थान के नेतृत्व में आज ग्राम लावा में खटीक समाज धर्मशाला में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
हुआ। जिसमें कुल 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया,इस महान कार्य में नेहरू युवा मंडल लावा के सदस्यों ने भी भाग लिया और रक्तदान किया और वहां पर कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा।
रक्तदान शिविर का आयोजन सुरेश कुमार सैनी व सहयोग सेवा समिति राजस्थान के सचिव के नेतृत्व में हुआ।

शिविर का उद्घाटन अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया। इस दौरान डिग्गी थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी त्रिलोक चावंला ने भी किया रक्तदान और निभाया ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज|नेहरू युवा केंद्र मालपुरा के ब्लाक एनवाईवी मनीष बैरवा व सुरेश कुमार सैनी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं व SMS ब्लड बैंक टीम का हार्दिक आभार प्रकट किया तथा सम्मान पत्र देखकर उनको सम्मानित किया गया |