जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा, आई.पी.एस के निर्देशानुसार फ्लैग मार्च व रूट मार्च निकाला गया,,

1003

जयपुर।(निक क्राइम) दिनांक 03.05 2021 को जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा, आई.पी.एस के निर्देशानुसार जिला जयपुर ग्रामीण के समस्त थाना क्षेत्रों में बड़े कस्बों, बाजारों व रिहायशी इलाकों में पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च तथा रूट मार्च पैदल,मोटरसाइकिल तथा पुलिस वाहनों से करते हुए! जिसके फलस्वरूप आमजन को घर में रहें सुरक्षित रहें की समझाइए की गई तथा महामारी रेड अलर्ट- जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करने के साथ ही गाइडलाइंस की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जिला जयपुर में कोविड-19 का संक्रमण अत्यधिक बढ़ने के मद्देनजर रखते हुए प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा- 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए!

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा आई.पी.एस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित कराने के संबंध में स्वयं ने भी औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए!