प्रतापसिंह खाचरियावास का प्रचार अभियान जोरों पर
जयपुर 18 नवम्बर ।(NIK) जयपुर सिविल लाइन्स से कांग्रेस के युवा तेजतर्रार नेता प्रतापसिंह का प्रचार अभियान जोरों पर है ।
खाचरियावास ने बताया कि इस बार मेरा चुनाव जनता ही लड़ेगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है, कल श्याम नगर क्षेत्र में।हज़ारों की संख्या में लोगों ने मुझे आमंत्रित कर मुझे जिताने का प्रण लिया ।
ऐसे ही पूरी सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में जनता का प्यार मुझे मिल रहा है ।
प्रतापसिंह ने बताया कि बीजेपी का घमंड इस चुनाव में चूर चूर होने वाला है ।
खाचरियावास 19 नवम्बर को मुहूर्त अनुसार सादगी से अपना नामांकन भरेंगे ।