जयपुर 5 फरवरी 2021।
कानोता थाने के दोषी पुलिस कर्मियों की लिस्ट जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है। जबकि कानोता षुलिस का कहना है कि मार पीट दोंनो पक्षों में हुई, इस पर सीमा चौधरी ने कहा कि बिना वर्दी में पुलिस कर्मियों ने स्विफ्ट डिजायर गाडी में पीछा किया।
वहीँ दिनेश चौधरी ने थाने में बेरहमी से पिटाई करने व करंट लगाने का आरोप लगाया है।
इस मामलें में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
यह वह खबर है जिसके परिणामस्वरूप कानोता थाने के दोषी पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई,,
सम्पर्क M.8302118183 WHATSAPP 8107068124