जयपुर 29 जनवरी 2021वैशाली नगर Meatwale store B 35 पर जयपुर वासियों को मिलेगा मनपसंद nonveg खाद्य उत्पाद। शहरवासियों ने शुभारम्भ समारोह में शिरकत कर स्टोर की सराहना की।
देशभर में 11 से ज्यादा राज्यों में meatwale store खाना स्टोर का संचालन किया जाता है। जो वाजिब दामो के साथ साथ हेल्दी नॉनवेज डाइट के रूप में प्रसिद्व प्राप्त किये हुए है।
आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर में Meatwale.com franchise Store का उद्घाटन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से Meatwale.com के general manager कुलदीप जी मौजूद रहे। साथ में राजस्थान में वह पूरे प्रदेश में 11 स्टेट में 55 स्टोर से ज्यादा सन्चालित है । जिसमें आज वैशाली नगर जयपुर राजस्थान चित्रकूट में meatwale shop store मीट शॉप का उद्घाटन किया गया ।
राजस्थान हेड कुलदीप सिंह ने बताया कि ग्राहकों को होम डिलीवरी व उनकी सुविधा के लिए टोलफ्री नम्बर
18002700026 जारी किए गए है।
इसी के साथ ही स्टोर के मैनेजमेंट के डाइरेक्ट मोबाईल नम्बर
98280-14234
78775- 91234
पर भी ग्राहक सीधे संपर्क कर के अपने घर बैठे खाने का आनन्द ले सकते हैं l
इस अवसर पर प्रदेश के सामाजिक राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने स्टोर के शुभारम्भ पर अपनी बधाईयां व शुभकामनाएं देते हए कहा कि यंहा का खाना पूर्ण स्वास्थ्यवर्धक होगा व पॉकेट पर अतिरिक्त भार नही देगा यह हम सब को विश्वास है।