स्वर्गीय जगदीश सिंह कच्छावा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर हुआ आयोजित,,

1684

जयपुर 20 जनवरी 2021।(निक सामाजिक) रक्तदान ही महादान है को ध्यान में रखते हुए स्व.जगदीश सिंह कच्छावा की 9वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को हीरापुरा के जगदम्बा नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक तेज सिंह कच्छावा, कान सिंह कच्छावा, विक्रम सिंह कच्छावा ने बताया कि स्व. जगदीश सिंह कच्छावा की 9वीं पुण्यतिथि पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जीवनदाता ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस शिविर में जयपुर जिला कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट हरिकिशन तिवारी, कॉंग्रेस के वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा, रामनिवास शर्मा, पर्यावरण प्रकोष्ठ के सचिव मनोज सिंह चौहान, वार्ड 59 के पार्षद मदनलाल शर्मा, वार्ड अध्यक्ष राकेश जाजोरिया, वार्ड 59 के पार्षद प्रत्याशी नंदकिशोर जोशी, सुरेन्द्र सामोता, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र महासचिव राकेश यादव, मनोज सिंह चौहान व सूरज सिंह चन्द्रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।