राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का हुआ अन्तिम प्रकाशन,, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जोड़े गए 10,61,303 मतदाताओं के नाम,कोरोना महामारी के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, पुनरीक्षण में 1.44 प्रतिशत मतदाताओं की हुई बढ़ोतरी,,जोड़े गए नामों में 18-19 आयु वर्ग में 6,95,016 युवा मतदाता,,

1108

जयपुर 18 जनवरी 2021।(निक राजनीतिक) मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया।
गुप्ता ने बताया प्रदेश में 1 जनवरी, 2021 की अर्हता के साथ मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 10,61,303 मतदाता जोड़े गए हैं। इनमें से 5,61,732 पुरुष और 4,99,571 महिला मतदाता हैं। जोड़े गए नामों में से 18-19 आयु वर्ग के 6,95,016 युवा मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद युवाओं के इतने नाम पंजीकृत होना प्रदेश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुखद संकेत हैं।
गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूचियों में से मृत या स्थानान्तरित कुल 3,55,706 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें से 1,82,477 पुरूष मतदाता एवं 1,73,229 महिला मतदाताओं के नाम विहित प्रक्रिया के अनुसार विलोपित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 7,05,597 मतदाता विशुद्ध रूप से पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से 3,79,255 पुरूष मतदाता एवं 3,26,342 महिला मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1.44 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इनमें से 1,49 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 1.39 प्रतिशत महिला मतदाता की संख्या में वृद्धि हुई है। डूंगरपुर जिले में 3.26 प्रतिशत, सिरोही में 2.76 प्रतिशत, धौलपुर में 2.36 प्रतिशत, बाड़मेर में 1.92 प्रतिशत, कोटा में 1.84 प्रतिशत, बीकानेर में 1.80 प्रतिशत, बून्दी में 1.74 प्रतिशत, एवं अजमेर में 1.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
गुप्ता ने बताया कि आज 18 जनवरी, 2021 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में कुल 4,95,80,319 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2,58,47,752 पुरूष मतदाता एवं 2,37,32,567 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर, 2020 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में कुल 4,88,74,722 मतदाता थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के बाद अब निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2021 के क्रम में कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में आनलाइन या आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

*वेबसाइट पर देख सकते हैं मतदाता अपना नाम*
श्री गुप्ता ने बताया कि विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर भी सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर जिलेवार या विधानसभा क्षेत्रवार या भागवार मतदाता सूचियां आम नागरिकों के लिए अवलोकनार्थ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए मतदाता वोटर हैल्प लाइन नंबर या टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) की भी मदद ले सकते हैं। उन्होंने इस दौरान E epic नए पोर्टल की भी जानकारी दी, जोकि नेशनल वोटर्स डे से प्रारंभ होगा।

*आनलाइन आवेदन पर दिया पूरा ध्यान*
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया। इस प्रक्रिया में जहां इलेक्शन मशीनरी विशेष रूप से बीएलओ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में अधिकांश आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए हैं।