शिव शक्ति हनुमान मंदिर में हुआ पोष बड़ों का आयोजन ,,

687

जयपुर 17 जनवरी।(निक धार्मिक) पोष माह में छोटी काशी के मंदिरों में पोष बड़ा महोत्सव के आयोजन परवान पर है। कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू होने से सकारात्मक हुए माहौल में धार्मिक कार्यक्रमों में तेजी आ रही है। इसी कड़ी में त्रिपोलिया बाजार तंवर जी का नोहरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में रविवार को पोष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सानिध्य में हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा, भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर मनोरम  श्रंगार किया गया। सूजी के हलवे और दाल के बड़े का भोग लगाने के बाद महाआरती की गई। इस अवसर पर बड़ी चौपड़ के लक्ष्मी नारायण बाई जी मंदिर में भी ठाकुर जी को  भोग अर्पित किया गया। पोष बड़ा महोत्सव के उपलक्ष में शिव शक्ति हनुमान मंदिर मंदिर में रंग बिरंगी कलात्मक पतंगों की आकर्षक झांकी भी सजाई गई।

भगवान भोलेनाथ का चंदन से श्रृंगार कर साफा धारण कराया गया। वहीं मां पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी को भी फूलों से सजाया गया। हनुमान जी महाराज को सिंदूरी चोला धारण कराया गया जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।