जयपुर 20 दिसम्बर 2020।(निक सामाजिक) सक्षम सोसाइटी जयपुर राजस्थान द्वारा “मेरे देश की बेटी” एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुनीता मीणा एडिशनल डी सी पी जयपुर राजस्थान की उपस्थिति अति सराहनीय रही I इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेंडर डिफरेंस के बारे में लीना विग कैनवास एक्स्प्लोर लखनऊ की फाउंडर ने विचार विमर्श किया साथ ही सी ऍम सी वेलोर से डिटेशन डिपार्टमेंट की हेड ने नूट्रियन और स्त्रियों में मुख्य रूप से होने वाली बिमारियों व् बिमारियों से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला I
इस कार्यशाला में मुख्य प्रवक्ता के रूप में आमंत्रित सुनीता मीणा जी एडिशनल डी सी पी द्वारा ऐसी रोचक जानकारियां प्रदान की गई जिनकी समाज को आवश्यकता है I मुख्य रूप से स्त्रियों के अधिकार व सरकार द्वारा तैयार किए गए नियमों की जानकारी विस्तृत में बताई I साथ ही अधिकारों की एक बुकलेट को सम्पूर्ण समाज में वितरित करने का भी निर्णय लिया गया I. सक्षम सोसाइटी द्वारा यह १५१ कार्यक्रम था संस्था ने सम्पूर्ण लॉक डाउन में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर मुख्य रूप से नरसिंघा चौधरी ऑटोनोमस कॉलेज जाजपुर ओडिशा के साथ मिलकर भिन्न भिन्न समस्याओं पर जागरूक कार्यक्रम किये हैं और आगे भी करती रहेगी I संस्था के प्रेजिडेंट राजेंद्र कुमार सिंह जी व सेक्रेटरी डॉ शिल्पी चौहान जी ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता तो होती ही है साथ ही लोगो के द्वारा दूसरा वर्ग भी ऐसे कार्यकर्म करने के लिए प्रेरित होता है I