राजे चहुँमुखी विकास के साथ राज्य को आगे ले जा रही है

867

कला संस्कृति की पोषक है भाजपा: महेश शर्मा

जयपुर 15 नवम्बर ।(NIK) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,जनभागीदारी से विकास के रास्ते पर देश को आगे ले जा रहे हैं।
इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी बीमारू राजस्थान को चहुँमुखी विकास के साथ बढ़ रही है यह कहना है केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का ।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए महेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के समय पर्यटन के क्षेत्र में देश 65 वें स्थान पर था जो भाजपा के कार्यकाल में 40 वें स्थान पर आ गया ।
प्रदेश के 125 से अधिक धर्मिक स्थलों के लिए केंद्र द्वारा 625 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं ,इसके साथ ही स्मारकों के लिए 141 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं ।

महेश शर्मा ने 18 के विधानसभा में 162 सीटों में से एक भी मुस्लिम को टिकट ना देने के सवाल पर कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है और भाजपा में जातिगत आधार पर टिकिट वितरण नहीँ करती ।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विमल कटियार व सासंद रामचरण बोहरा भी उपस्तिथ थे ।