श्री चिंताहरण हनुमान जी मंदिर में हुआ, अन्नकूट प्रसादी का आयोजन संपन्न,,

795

जयपुर 17 अक्टूबर 2020l(निक धार्मिक) श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज* की असीम अनुकंपा से *महंत बुद्धि प्रकाश शर्मा (बबलू दास जी महाराज) के सानिध्य में एवं राधारमण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रामद्वारा गौशाला परिवार के तत्वाधान में रामद्वारा गौशाला परिसर में आप सभी हनुमत प्रेमी एवं गौ सेवी भक्त गणों के सहयोग से अन्नकूट प्रसादी का आयोजन अति आनंद पूर्वक एवं बहुत ही सुंदर रूप से संपन्न हुआ!
अन्नकूट प्रसादी के शुभ अवसर पर आज श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज का फूलों से श्रृंगार किया गया और बड़ी ही सुंदर झांकी सजाई गई एवं पंचेश्वर महादेव का कई प्रकार की वृक्षों की पत्तियों से सजा कर हरियाली श्रृंगार किया गया!

आयोजन में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान के भाई जाकिर खान,वार्ड नंबर 89 के पार्षद अकबर पठान, वार्ड 90 के पार्षद सुनील दत्ता, वार्ड 91 के पार्षद श्याम सुंदर सैनी, वार्ड 92 के पार्षद नीतू मोतियानी एवं उनके पति किशोर मोतियानी,वार्ड 20 के पार्षद रामकिशन शर्मा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के P. A. हनुमान खंडेलवाल, राधारमण चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव राजेश जोशी, गोपेश्वर गुप्ता, योगेश बिंदल, जितेंद्र रावत काकू, निरंजन अग्रवाल, गिरिराज शर्मा, गोविंद इंदौरिया गोविंद शर्मा, लेखराज मेहरा, राजेंद्र शर्मा, कन्हैया लाल मीणा, राजू प्रजापत, हनुमान , महेश सैनी, कपिल सैनी, राकेश , लालचंद,आशीष तँवर पूनम , नितेश शर्मा, एवं राम द्वारा गौशाला परिवार के सदस्य गण श्र विनोद खंडेलवाल, दीपक राय, कैलाश धानका, पूरण बैरवा, आनंद खंडेलवाल, लालाराम बैरवा, नंदू अरोड़ा, योगेश सोयल, रामअवतार जयसवाल, शिवदत्त शर्मा, गुजराती भाऊ, लक्ष्मीनारायण शर्मा (बिल्ला जी) व अन्य राम द्वारा गौशाला परिवार के सभी सदस्य गण एवं बाल सेना के सभी बालक गण उपस्थित रहे!