जयपुर 11 अक्टूबर 2020l(निक धार्मिक) कोरोना संक्रमण के चलते देश के सभी धार्मिक स्थलों में आमजन के लिए प्रवेश निषिद्ध किया गया था ।
ज्यादातर मंदिर प्रशासन ने आमजन की दर्शनार्थियों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन द्वारा ब्यवस्था नहीं कर पाने की वजह से असमर्थता जाहिर करने के कारण अनलॉक वन टू में भी बहुत से मंदिरों ने अपने पट बंद रखें और आमजन का प्रवेश निषेध रखा।
अब बहुत सारे मंदिर प्रशासन ने निर्णय बदलते हुए दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश जारी रखना शुरू किया है।
इसी क्रम में ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया की मन्दिर प्रशासन ने फैसला लेते हुए सूचित किया है कि 1 दिसंबर 2020 से मंदिर में प्रवेश भक्तों के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विस्तृत व्यवस्था विवरण देवउठनी एकादशी के पश्चात आमजन को सूचित कर दिया जाएगा।