जयपुर 5 नवम्बर 2020l(निक कार्मिक) मुख्य सूचना आयुक्त आशुतोष शर्मा आज अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे !
आशुतोष ने अपने कार्यकाल मेँ हज़ारों ऐसे फैसले दिये जो मील का पत्थर साबित होते रहे हैँ !
राज्य के प्रमुख दैनिक में वरिष्ठ पत्रकार के रूप मे अपनी सेवाएं दे चुके शर्मा न केवल अपने सौम्य व मृदुभाषी व्यवहार के लिए जाने जाते हैं बल्कि मुख्य सूचना आयुक्त रहते हुए RTI के सम्बन्ध मेँ लिए फैसलों के लिए भी सदैव याद किये जायेगे !
उनके सफल कार्यकाल के लिये न्यूइन्डिया खबर उन्हें हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये ढेरों शुभकामनायें प्रेशित करता है।