पार्षद प्रत्याशियों के चयन में प्रजापति समाज को प्रतिनिधित्व देने सहित विभिन्न मांगों का प्रपत्र किया जारी,,

711

प्रजापति समाज ने की चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व की मांग

जयपुर, 16 अक्टूबर 2020l(निक राजनीतिक)राजस्थान के प्रजापति (कुम्हार) समाज ने विभिन्न निगम चुनावों में समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है। प्रजापति समाज सेवा संस्थान की ओर से इस संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को एक प्रपत्र जारी किया गया, जिसमें कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से आगामी नगर निगम चुनावों में विभिन्न क्षेत्रों से प्रजापति समाज के प्रत्याशियों के चयन की मांग की है। इसके अलावा समाज विकास के कई प्रमुख मुद्दे भी इस प्रपत्र में शामिल किए गए हैं।

प्रजापति समाज सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रमेश प्रजापति ने बताया कि मिट्टी के कार्य से जुड़ा हमारा समाज लम्बे समय से विभिन्न पार्टियों की सेवा में जुटा हुआ है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने समाज को वह प्रतिनिधित्व नहीं दिया है, जिसका कि वह हकदार है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां समाज के कार्यकर्ता चुनावी मैदान में जीतने की स्थिति में है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी को समाज के प्रतिनिधियों को टिकट दिए जाने चाहिए। रमेश प्रजापति ने आगे कहा कि हमारी राजस्थान की सरकार से मांग है कि वर्तमान में रिक्त पड़े माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रजापति (कुम्हार) समाज के व्यक्तियों की नियुक्ति कर बजट आवंटित किया जाए तथा जयपुर में बालिका छात्रावास हेतु पिछले 2 वर्षों से चली आ रही प्रक्रिया को गति देकर 5 प्रतिशत की रियायती दर पर भूमि आवंटित की जाए। इसके अलावा प्रजापति समाज के परम्परागत कार्य (मिट्टी के बर्तन व कलाकृतियां बनाना) को स्किल डवलपमेन्ट में शामिल कर आधुनिक उपकरणों के लिए 90 प्रतिशत अनुदान एवं प्रत्येक ग्राम स्तर पर 5 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की जाए।