राजस्थान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार हरफूल यादव की बदतमीजी,दिस इज माय चेंबर, यू ऑल कांट्रेक्टर्स,शर्म करो,गेट आउट फ्रॉम हियर,,मौजूद मिडिया को भी चिल्लाते हुए बाहर जाने को कहा* अपना भुगतान मांगना भी गुनाह हो गया,,

1371

फोटो : विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार,हरफूल सिंह यादव, ठेकेदारों से बदसलूकी करते हुए ,,
ऐसे प्रशासनिक अधिकारी पर तुरंत कार्यवाही हो,,

जयपुर 24 अगस्त 2020।(निक शिक्षा ) राजस्थान विश्वविद्यालय एम एस आर डिपॉजिट फंड व मेंटेनेंस वर्क के पेटे ठेकेदारों को वर्क आर्डर के जरिए 2019/20 में कार्य करवाया गया था। जिसका वर्क आर्डर विश्वविद्यालय अभियंता हरिशंकर तोमर द्वारा जारी किए गए थे।
आज तलक भी ठेकेदारों को मार्च 2020 में किए गए कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है।
विश्वविद्यालय अभियंता हरिशंकर तोमर ने भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कार्यालय छोड प्रस्थान कर गये,जब कांट्रेक्टर्स रजिस्टर हरफूल यादव से मिलने गए तो उन्होंने ठेकेदारों से अभद्रता का व्यवहार किया और गाली गलौज कर के गार्ड द्वारा बाहर निकलवा दिया। उस समय मीडिया कर्मी भी मौजूद थे उन्हें भी बदतमीजी से गेट आउट फ्रॉम हियर,, दिस इज माय चेंबर, कहकर बाहर निकलने को ऊंची आवाज में कहा। विश्वविद्यालय प्रशासन के रजिस्ट्रार पद पर बैठे हरफूल यादव से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद किसी को नहीं थी ?

वाइस चांसलर तो ठेकेदारो से मिलते नही है।
पत्र द्वारा उनको बताया तो कुलपति महोदय ने साफ-साफ मना कर दिया। ऐसी स्थिति में राजस्थान वर्क्स कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसिंह व राजस्थान इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष राजू चौहान व साथी राजू मिश्रा आदि ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया,,

#cmo #ashokgahalot #मुख्यसचिवराजस्थानसरकार