जनता को जागरूक करेगा साकार सॉल्यूशन्स

805

साकार सॉल्यूशन्स का वेब पोर्टल का शुभारंभ

जयपुर 10 नवम्बर।(NIK) विधान सभा चुनावों के मद्देनजर साकार सॉल्यूशन्स ने अपने डिजिटल वेबपोर्टल की शुरुआत की ।
सन्दीप गुप्ता ने बताया की यह पोर्टल राजस्थान की सभी 200 विधानसभा के प्रत्याशियों के व पूर्व विधायको की जानकारी देगा साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएगा जिससे मतदाता पूर्ण रूप से जागरूक हो अपना मतदान कर सके ।
गुप्ता ने बताया कि आमजनता इस पोर्टल के माध्यम से सीधे प्रत्याशियों तक पहुंच सके ।