इंदिरा बाजार व्यापार मंडल की नवनियुक्त कार्यकारिणी में 15 अगस्त को फहराया झंडा व विकास के एजेण्डे पर चलने की ली शपथ,,

1468

जयपुर 16अगस्त। (निक सामाजिक)इंदिरा बाजार व्यापार मंडल नवनियुक्त कार्यकारिणी की ओर से 15 अगस्त को अध्यक्ष यशपाल अरोड़ा ने झंडारोहण किया इस अवसर पर पुरुषार्थी स्मारिका का भी विमोचन कि भया कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरणजीत मक्कड़ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सिराज, इलियास,महामंत्री जितेंद्र सेनानी सचिव राजा जगवानी, कोषाध्यक्ष नितिन दयाल, सह सचिव श्याम अग्रवाल सह सचिव योगेश देवनानी,राजेश दौलतानी पुरुषार्थी स्मारका के संपादक विभोर अरोड़ा शमसुद्दीन सुधीर जैन हरदयाल सिंह योगेश मखीजा गिरधारी लाल, भगवानदास मोटवानी,सुधीर सचदेवा सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

इस अवसर पर सभी ने झंडे को सलामी दी।