अगस्त क्रांति सप्ताह: कोरोना को हराने के लिये बेहतरीन कार्य करने वाली महिला शक्ति को मिला सम्मान,,

737

सैनेटाईजेशन से लेकर राशन वितरण तक निभाई जिम्मेदारी

जयपुर, 13 अगस्त2020।(निक सामाजिक) अपनी परवाह किये बगैर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने एवं इस दौरान जरूरतमंदों तक सरकारी मदद पहुंचाने के लिये बेहतरीन कार्य करने वाली लगभग 180 महिला कोरोना वारियर्स को गुरूवार को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत नगर निगम मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा, नगर निगम हैरिटेज जयपुर आयुक्त लोकबन्धु ने महिला कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं कलक्ट्रेट की अधिकारी कर्मचारी सम्मानितः-
लाॅकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा सहित 51 महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
घर-घर जाकर सर्वे करने एवं लोगों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली आषा एवं एएनएम को भी सम्मानित किया गया।
इसी चारदिवारी क्षेत्र में सर्वे एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में बेहतरीन कार्य करने वाली
दूसरो को संक्रमण से बचाने के लिये खुद संक्रमित क्षेत्रों में उतरीः-
इन महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुये लाॅकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य किया। बात चाहे फायर शाखा की महिला फायरमैनों की हो जिन्होंने फायर बिग्रेड के माध्यम से शहर की हर गली को सैनेटाइज किया या फिर सफाई कर्मियों की जिन्होंने उन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुचारू रखी जो संक्रमण का केन्द्र थे।
लोग घरों तक रहे इस लिये निर्भय स्क्वाड ने फ्लैग मार्च के साथ-साथ घर तक पहुंचाये जरूरी सामानः-
लाॅकडाउन को सफल बनाने के लिये लोगों को घरों में रखना जरूरी था। इसके लिये निर्भया स्क्वाड की नोडल आॅफिसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनिता मीणा के नेतृत्व में 213 महिला पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। एक ओर जहां इन्होंने बाईकों पर फ्लैग मार्च किया वहीं महिलाओं तक घर-घर सैनेटरी नैपकिन पहुंचाये तथा घर-घर सर्वे करने वाली मेडिकल टीमों को सहयोग किया एवं गर्भवती महिलाओं की घर पर डिलीवरी में मदद करवाई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि इन वारियर्स ने चुनौती परिस्थितियों में काम करते हुये अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन किया। इसके लिये यह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि जहां रिष्तेदार तक कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों से दूर हो गये थें। ऐसे में संक्रमित व्यक्तियों एवं संक्रमित क्षेत्रों के बीच जाकर इस महिला शक्ति ने अपनी ड्यूटी की। ऐसी महामारी के दौरान काम करना ही बड़ी बात है और जिन्होंने अपना जीवन दाव पर लगाकर काम किया उनका सम्मान होना चाहिए।

इस दौरान आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज लोकबन्धु, महात्मा गांधी कार्यक्रम समिति के राज्य संयोजक मनीष शर्मा, संयोजक जयपुर सवाई सिंह, सहसंयोजक विचार व्यास ने भी अपने उद्बोधनों में महिला कोरोना वारियर्स के कार्यो की तारीफ की।
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग सहित आलाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।