ठिकाना श्री गोविंद देवजी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी के जन्मदिन के अवसर पर 500 लोगों को भोजन वितरण किया गया,,

1484

जयपुर 8 अगस्त 2020।(निक धार्मिक) ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी के प्रबन्धक मानस गोस्वामी के जन्मोत्सव पर आज 500 लोगों को भोजन वितरण किया गया व मानस गोस्वामी ने पौधा रोपण किया गया खजाने वालों के रास्ता स्थित श्याम सुन्दर जी मन्दिर में डा प्रशान्त शर्मा द्वारा लम्बी आयु कामना से वेद पाठ गोविन्द देव जी को संकल्प कर सुनाया गया ।
सरस निकुंज आचार्य पीठ में स़्वस्ती वाचन कर मानस गोस्वामी के यशस्वी भव कि कामना कि गई

इस अवसर पर लाक डाउन की पालना की गयी साथ ही मानस गोस्वामी ने कहा हम सब संस्कृत, संस्कृति,धर्म के लिए बढें।