अपने आप को निमित्त मात्र मानकर ,जन सेवा कर रहे है प्रदीप खेतान

979

जयपुर 22 मई 2020।(निक सामाजिक) जहाँ पूरी दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप से लड रहा है वही जयपुर मे जरुरत मंदो,बेसाहरा लोगो की नि: स्वार्थ सेवा मे जी-जान से जुटे हुए है प्रदीप खेतान (प्रधानमंत्री महाभियान संकल्प से सिद्धि नव भारत का निर्माण जयपुर के प्रदेश प्रतिनिधि )
ये गत 25 मार्च से ही लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं कई भामाशाह के सहयोग से भोजन के पैकेट,पानी की बोतल जरुरत मंदो को वितरण किया है।

राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन के संस्थापक बजरंगलाल अग्रवाल के सुपुत्र सुधीर समीर अग्रवाल के सहयोग से जयपुर शहर मे जगह जगह जाकर जरुरत मंदो को राशान किट दिया
एवं इसी कडी में कई जरुरतमंद मन्दिर के पुजारियों, पत्रकार बंधुओं को भी राशन किट दे कर काफी सहयोग कर रहे है ।
जयपुर शहर मे ओर आस पास के गौशालाओं मे चारे की गाडियाँ भी डलवाने का काम जारी है।